अनूपपुर: किन्नरों ने की ऑटो चालक से मारपीट, गुस्साये चालकों ने पूर्व विधायक शबनम मौसी सहित 4 को पीटा, मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: किन्नरों ने की ऑटो चालक से मारपीट, गुस्साये चालकों ने पूर्व विधायक शबनम मौसी सहित 4 को पीटा, मामला दर्ज


अनूपपुर: किन्नरों ने की ऑटो चालक से मारपीट, गुस्साये चालकों ने पूर्व विधायक शबनम मौसी सहित 4 को पीटा, मामला दर्ज


अनूपपुर: किन्नरों ने की ऑटो चालक से मारपीट, गुस्साये चालकों ने पूर्व विधायक शबनम मौसी सहित 4 को पीटा, मामला दर्ज


अनूपपुर: किन्नरों ने की ऑटो चालक से मारपीट, गुस्साये चालकों ने पूर्व विधायक शबनम मौसी सहित 4 को पीटा, मामला दर्ज


अनूपपुर, 8 नवंबर (हि.स.)। बुधवारी बाजार में ऑटो चालक द्वारा सवारी बिठाने से मना करने पर किन्नरों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। घटना से गुस्साए ऑटो चालकों ने पूर्व विधायक शबनम मौसी सहित चार किन्नरों को जमकर पीटा। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि बुधवार की दोपहर चेतना नगर शंकर मंदिर चौराहे पर किन्नर शबनम मौसी सहित 4 अन्य किन्नरों ने आटो चालक नेमशाह साहू से बाजार चलने को कहा जिस पर चालक ने मना कर दिया। जिससे नाराज किन्नर शबनम मौसी, चांदनी मौसी, रानी मौसी, गुड्ड एवं नीता मौसी ने आटो चालक से जमकर मारपीट करते हुए आटो को पलट दिया। घटना के बाद जानकारी अन्य आटो चालकों को लगी तो आटो चालकों ने किन्नरों से मारपीट की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनो पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई हैं। जांच के बाद कार्यवाई की जायेगी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिद्वबाबा स्थित साईं धाम मार्ग में पूर्व विधायक किन्नर शबनम मौसी का निवास है, जहां अन्य-अन्य जगहों से बुधवार की वसूली के लिए किन्नर आती थी। दोपहर को सिद्वबाबा मार्ग पर सवारियों के इंतजार में आटो खड़े थे तभी शबनम सहित पांच किन्नर बाजार की ओर निलकते हैं और आटो चालक को सवारी उतारने और उन्हें अन्य जगह-जगह ले जाने को कहते हैं। जब चालक ने मना किया तो गाली-गलौच करते हुए आटो ही सड़क पर पलटा दिया। इसके बाद शंकर मंदिर तिराहा पहुंचे, जहां एक आटो चालक की सवारियां उतारते हुए चालक को धमकी देकर न्यायालय स्थित हार्डवेयर की दुकान ले जाने को कहा, जहां आटो चालक भय के साये में लेकर चला गया, वहां से लौटते समय गमले वाले के फार्म में गये जहां से एक बडा गमला उठा लिए। फिर शंकर मंदिर तिराहा पुन: आ जाते हैं। जहां एक अन्य आटो चालक को ढूंढने लगे, न मिलने पर उसके आटो की हवा निकालने लगे, यह देख चालक ने विरोध किया तो किन्नरोे द्वारा गाली गलौच करते हुए चालक को बुरी तरह हाथ और डंडे से मारा और कपडे भी फाड़ दिये।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story