जबलपुरः जिला स्तरीय टीम को देखकर बंद किये प्रतिष्ठान
जबलपुर, 28 मई (हि.स.)। विकासखंड शहपुरा के ग्राम भमकी में मंगलवार को जिला स्तरीय टीम के द्वारा खाद, बीज, कीटनाशक के प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान गुसाई कृषि सेवा केन्द्र प्रोपराइटर महेन्द्र पटेल एवं विवेक पटेल का प्रतिष्ठान खुला था, किन्तु टीम को देखते ही उनके द्वारा प्रतिष्ठान अंदर से बंद कर लिया गया और दल के बार-बार बोलने के बाद भी प्रतिष्ठान नही खोला गया।
जब प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर से दूरभाष पर संपर्क कर प्रतिष्ठान खोलने हेतु कहा गया तो महेन्द्र पटेल द्वारा कहा गया कि वे तो खेत पर उड़द की गहाई कर रहे हैं और नहीं आ सकते। टीम को जो भी कार्यवाही करनी हो कर लें।
इस पूरे मामले की जानकारी कृषि विभाग के अमले द्वारा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा को भी दी गई। छानबीन के दौरान पाया गया कि उपरोक्त प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर के द्वारा कृषि विभाग से व्यापार के लिये कोई लाइसेंस नहीं लिया गया तथा अवैध रूप से भंडारण कर व्यापार किया जा रहा है। उपरोक्त प्रतिष्ठान पर पंचनामा बनाकर नोटिस चस्पा किया गया तथा प्रोपराइटर के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। प्रतिष्ठान में एक व्यक्ति द्वारा अंदर से शटर बंद किया गया था। अतः प्रतिष्ठान को सील करने की कार्यवाही नहीं की जा सकी।
जिला स्तरीय टीम में दल प्रभारी कीर्ति वर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मेघा अग्रवाल, कृषि विस्तार अधिकारी श्याम परतेती, मुस्कान गायकवाड एवं सुषमा कुलेश उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/विलोक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।