पुलिस स्टेडियम और जेल ग्राउंड को आधुनिक तरीके से करें सुसज्जितः कलेक्टर
जबलपुर, 14 मई (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मंगलवार को पुलिस स्टेडियम और जेल ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के सीईओ से कहा कि उक्त ग्राउंड को आधुनिक तरीके से सुसज्जित किया जाए। जिससे आगामी समय पर विभिन्न कार्यक्रम संबंधित ग्राउंड में आयोजित किया जा सके। जेल ग्राउंड के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि वहां अभी कोई गतिविधियां आयोजित नहीं की जा रहीं है। ग्राउंड अव्यवस्थित रूप से है, अत: उसे भी आने वाले समय के लिये उपयोगी बनाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर-एसपी ने किया स्ट्रांगरूम का निरीक्षण, मतगणना तैयारियों का लिया जायजा
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के साथ जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित स्ट्रांगरूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा निरीक्षण पुस्तिका पर हस्ताक्षर किये। दोनों अधिकारियों ने स्ट्रांगरूम की निगरानी रखने लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरों की संचालन व्यवस्था देखी तथा मतगणना की चल रही तैयारियों का अवलोकन भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।