सृष्टि में सभी जीवों को समान अधिकार, पीड़ित मानवता की मदद करना ही सबसे बड़ा मानव धर्मः मिश्र
भोपाल, 25 मई (हि.स)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र, विशेष न्यायाधीश राजर्षि श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव आरती शर्मा एवं अन्य न्यायाधीशों ने शनिवार को जिला भोपाल अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की सहायतार्थ संचालित संस्था मिशन ऑफ चैरिटी, मदर टेरेसा आश्रम नेहरू नगर भोपाल एवं एस.ओ.एस. चिल्ड्रेन्स विलेज, खजूरी कलां भोपाल का निरीक्षण किया तथा उक्त संस्थान के जरूरतमंद बच्चों हेतु बूँद सोसाइटी, जबलपुर के सहयोग से मेडीकल सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश अमिताभ मिश्र ने कहा कि सृष्टि में सभी जीवों को समान अधिकार है। पीड़ित मानवता की मदद करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है।
इस मौके जिला न्यायायालय से अपर एवं जिला न्यायाधीश संदीप कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, अतुल सक्सेना, अरविन्द शर्मा एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरूण सिंह, जिला रजिस्ट्रार अग्निनेन्द्र कुमार द्विवेदी, नगर निगम मजिस्ट्रेट तरूणेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।
संस्थान के निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मिश्र ने बच्चों एवं संस्था के संचालक एवं शैशणिक एवं अन्य स्टॉफ से चर्चा की। न्यायाधीश से चर्चा के दौरान बच्चे काफी प्रसन्न रहे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दोनों संस्थानों के संचालकों को आश्वस्त किया कि संस्थान के बच्चों को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायालय परिवार हमेशा तत्पर रहेगा, ऐसे बच्चों की सेवा करना ही वास्तव में मानव धर्म है। इस अवसर पर न्यायाधीशगण ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एस.ओ.एस. चिल्ड्रेन्स विलेज, खजूरी कलां में वृक्षारोपण भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।