सतना: ईओडब्ल्यू ने तहसील कार्यालय के कर्मचारी को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
सतना: ईओडब्ल्यू ने तहसील कार्यालय के कर्मचारी को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


सतना, 5 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के जिला सतना के बिरसिंहपुर तहसील कार्यालय में ईओडब्ल्यू ने बुधवार को तहसील कार्यालय के रीडर राकेश त्रिपाठी को 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार उजैनी गांव निवासी निलेश लोधी ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई थी कि तहसील कार्यालय में संपत्ति के बंटवारे संबंधी दस्तावेज बनाने के लिए तहसील कार्यालय के कर्मचारी द्वारा उनसे 5 हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई थी।

शिकायत की जांच के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपित रीडर को आज 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया।

उक्‍त कार्यवाही निरीक्षक मोहित सक्सेना के नेतृत्‍व में की गई। इस दौरान उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उप निरीक्षक भावना सिंह, उप निरी. (अ) संतोष पाण्डेय, प्र.आर. पुष्पेन्द्र पटेल, प्र.आर. सत्यनारायण मिश्रा, प्र.आर. कुलभूषण द्विवेदी, प्र.आर. घनश्याम त्रिपाठी, आर. पूर्णिमा सिंह, आर. धनंजय अग्निहोत्री, आरक्षक (चालक) संतोष मिश्रा रहे हैं।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/हीरेंद्र द्विवेदी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा

Share this story