जबलपुर : ईओडव्लू ने पकड़ी इनपुट टैक्स क्रेडिट चोरी आरोपी जफर शेख रिमांड पर

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : ईओडव्लू ने पकड़ी इनपुट टैक्स क्रेडिट चोरी आरोपी जफर शेख रिमांड पर


जबलपुर, 04 जुलाई (हि.स.)। ईओडव्लू ने जीएसटी के तहत बड़े पैमाने पर इनपुट टैक्स क्रेडिट की चोरी का पर्दाफाश किया है। इस जीएसटी घोटालों में से एक की परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं। ईओडब्ल्यू ने आरोपी जफर शेख को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर जबलपुर लाया गया और पांच दिन की न्यायिक रिमांड पर ले लिया है। इस मामले में पूरा 130 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है,जिसमें फर्जी फर्मों का उपयोग किया गया।

उल्‍लेखनीय है कि जफर शेख की गिरफ्तारी से अब इस घोटाले की आर्थिक और डिजिटल प्लानिंग की जानकारी सामने आएगी। जांच एजेंसी ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, जिन बैंकों के खाते इस्तेमाल किए गए, उनसे भी दस्तावेज तलब किए जा रहे हैं।

ईओडब्ल्यू के जांच अधिकारी हरिओम दीक्षित ने बताया कि आरोपि‍त से पूछताछ की जा रही है और शुरुआती पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। अब तक 130 करोड़ रुपए की इनपुट टैक्स क्रेडिट चोरी का खुलासा हो चुका है, लेकिन यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

इस घोटाले का पता तब लगा है, जब मुख्य आरोपी विनोद सहाय की गिरफ्तारी हुई। सहाय की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों को पूरे नेटवर्क की जानकारी मिलनी शुरु हुई। सहाय की निशानदेही पर ही आरोपि‍त जफर शेख की गिरफ्तारी हुई है, और माना जा रहा है कि वह इस गिरोह के साथ गहराई से जुड़ा है तथा उनके तमाम दस्तावेजी कार्य को संभालता था। जांच अधिकारी यह भी मानते हैं कि इस घोटाले में कई राज्यों के कारोबारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट और बैंक अधिकारी भी संदिग्ध भूमिका में हो सकते हैं।

ईओडब्ल्यू की जांच के अनुसार आरोपि‍त जफर शेख और उसके साथियों ने जबलपुर, भोपाल और कई अन्य राज्यों में दर्जनों फर्जी फर्में बनाईं। इन फर्मों के नाम पर बिना किसी वास्तविक व्यापार के केवल इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया गया। ईओडब्लू द्वारा की जा रही कार्रवाई से इस गिरोह की सभी कड़ियों के उजागर होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story