मप्र में कड़ाके की ठंड और कोहरा, इंदौर, रतलाम, खंडवा में होगी बूंदाबांदी
भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। समूचा मध्यप्रदेश इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। वहीं, सुबह के समय कोहरा भी छा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के इंदौर, रतलाम और खंडवा में बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मध्यप्रदेश घने कोहरे के आगोश में है। कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो रही है। गुरुवार सुबह कई जिलों में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड रही। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आज इंदौर, रतलाम, खंडवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, झाबुआ, धार, बैतूल, बुरहानपुर में मौसम बदला रहेगा। हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश का मौसम बदला है। कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो रही है। अगले 1 से 2 दिन तक कोहरा रहेगा। सिस्टम के गुजरने के बाद रात के टेम्प्रेचर में गिरावट होगी। इससे ठंड का असर और बढ़ जाएगा।
बुधवार को भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 12 शहरों में टेम्प्रेचर 20 डिग्री के नीचे रहा। बुधवार को सतना प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां दिन का तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में दिन-रात के तापमान में 4 डिग्री का ही अंतर रहा। मंगलवार-बुधवार की रात तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को दिन में पारा 17.9 डिग्री रहा। उज्जैन में भी दिन-रात के तापमान में 4 डिग्री का ही अंतर रहा। इसके साथ ही बुधवार को सतना, रायसेन, उमरिया, दमोह, सागर, खजुराहो, शाजापुर और रतलाम में भी पारा काफी गिर गया। यहां 20 डिग्री से कम ही तापमान रहा। सतना के बाद रायसेन सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया। उमरिया में 17.9 डिग्री तापमान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव /मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।