सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें: कलेक्टर

WhatsApp Channel Join Now
सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें: कलेक्टर


सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करें: कलेक्टर


भोपाल, 6 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों और समाधान ऑनलाइन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। सीएम हेल्पलाइन में जनवरी माह में अधिक से अधिक संतुष्टिपूर्वक शिकायतों का निराकरण करें।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में उपस्थित होकर विभाग सम्बन्धी योजनाओं का समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग, नगर निगम, हेल्थ विभाग को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत लंबित आवेदनों पर शीध्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसी के साथ कलेक्टर ने जिले में स्वरोजगार से संबंधित योजनाओें के कार्य मं गति लाने एवं समय-सीमा में हितग्राहियों को लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें और सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करें। साथ ही राजस्व महाअभियान 3.0 में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने- अपने क्षेत्र के रैन बसेरों एवं वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के तहत स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि 29 अक्टूबर 2024 की स्थिति में भोपाल जिले में कुल 21,14,070 मतदाता पंजीकृत थे, जिसमें 10,85,470 पुरुष, 10,28,432 महिलाएं और 168 ट्रांसजेंडर शामिल थे।

मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 4,294 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। अब 6 जनवरी 2025 को अंतिम प्रकाशन के समय जिले की कुल मतदाता संख्या 21,18,364 हो गई है। इसमें 10,86,676 पुरुष, 10,31,520 महिलाएं और 168 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। भोपाल जिले में ईपी रेश्यो 69.15 और जेंडर रेश्यो 950 दर्ज किया गया है। जिले में 1,557 सर्विस वोटर, 9,337 दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता और 80 वर्ष से अधिक आयु के 28,901 मतदाता हैं, जिनमें 14,001 पुरुष और 14,900 महिलाएं शामिल हैं।

बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची की प्रतियां प्रदान की गईं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे, एसडीएम आशुतोष शर्मा और आदित्य जैन सहित भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story