सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें अधिकारीः कलेक्टर
सीहोर, 23 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित कर जिले में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को जिले में चल रहे सभी निर्माण एवं विकास कार्यों में तेजी लाते हुए समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य जितनी जल्दी पूर्ण होंगे, आमजन को उतनी ही जल्दी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा सकेगा। सभी अधिकारी निचले अमले को लक्ष्य देकर उसके अनुरूप कार्यों को पूर्ण कराए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। संबंधित अधिकारी नियमित चल रहे कार्यों की समीक्षा करें और समय समय पर कार्य स्थल पर जाकर कार्यों का निरीक्षण करें ताकि प्रगतिरत कार्य समय पर पूर्ण हो।
बैठक में कलेक्टर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), नामांतरण, सीमांकन, बँटवारा, आवासीय भू अधिकार, स्वामित्व योजना के साथ ही अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा की और हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय सहित अनेक जिला अधिकारी उपस्थित थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के दिए निर्देश
बैठक में कलेक्टर कहा कि शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में यह यात्रा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही निकाली जाए। यात्रा के दौरान कोई पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित न रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाए।
इस दौरान कलेक्टर ने जिले अब तक निकाली गई विकसित भारत यात्रा के दौरान लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में सभी पात्र हितग्राहियों को मौके पर शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके, इसके लिए संबंधित विभाग स्टॉल लगाए और हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।