अनूपपुर: भाजपा की जीत से गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ता ने बुजुर्ग पर किया हमला, सिर में आई गंभीर चोट
अनूपपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। मतगणना के बाद भाजपा जिंदाबाद का नारा लगाये जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा कार्यकर्ता पर हमला कर दिए, जिससे भाजपा कार्यकर्ता के सिर में गंभीर चोट आई है। जिनका इलाज जिला अस्पताल अनूपपुर में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत गुस्साए कांग्रेसी कार्यकर्ता ने 60 वर्षीय मुन्ना यादव पुत्र स्व.श्याम लाल यादव निवासी बरटोला (सकरा) पर हमला करते हुए घायल कर दिया। मुन्ना यादव ने बताया कि मैं खेती किसानी मजदूरी का काम करता हूं। चम्मू कोल के घर के पास बिसाहूलाल सिंह जिंदाबाद का नारा लगा रहा था। उसी समय रम्मू यादव नारा सुनकर मेरे पास आया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोला भाजपा के जीत का नारा क्यों लग रहे हैं? तब मैं बोला ठीक लग रहा हूं। जीते हैं। रम्मू यादव हाथ में रखे डंडे से मेरे सिर में मार दिए। सिर में मारने से खून निकलने लगा और मैं बेहोश होकर जमीन में गिर गया। आवाज किया तो गंगा यादव, शंकर यादव भी आ गए। फिर दोनों लोगों ने जिला अस्पताल अनूपपुर लेकर आए। जहां मुन्ना यादव का इलाज चल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।