रतलाम: रेलवन ऐप से टिकट बुकिंग पर मिलेगी 3 प्रतिशत की छूट

WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: रेलवन ऐप से टिकट बुकिंग पर मिलेगी 3 प्रतिशत की छूट


रतलाम, 1 जनवरी ( हि.स.)। यात्रियों को डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवन (RailOne) ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3 प्रतिशत लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।”

मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार के अनुसार, वर्तमान में रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट (R-Wallet) के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस पहल को और अधिक विस्तार देते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट के अतिरिक्त सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को टिकट मूल्य पर 3 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। वहीं, आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग की स्थिति में पूर्व की भांति 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा यथावत जारी रहेगी।

यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि के दौरान योजना के प्रभाव का फीडबैक आधार पर आगे की समीक्षा की जाएगी।

रेलवे बोर्ड की यह पहल यात्रियों को डिजिटल भुगतान अपनाने के लिए प्रेरित करेगी तथा अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और अधिक सरल, सुविधाजनक एवं पारदर्शी बनाएगी। डिजिटल भुगतान से यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Share this story