ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव बोले - एमपी ट्रांसको के इंजीनियर्स अपनाएं नयी तकनीक

ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव बोले - एमपी ट्रांसको के इंजीनियर्स अपनाएं नयी तकनीक
WhatsApp Channel Join Now
ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव बोले - एमपी ट्रांसको के इंजीनियर्स अपनाएं नयी तकनीक


भोपाल, 15 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश के ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने कहा कि एमपी ट्रांसको के इंजीनियरों ने अपने अथक परिश्रम से एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी को देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक बनाया है।

उन्होंने कहा कि एम.पी. ट्रांसको ने अनेक नवाचार किए हैं, जिसमें ड्रोन द्वारा ट्रांसमिशन टॉवरों की पेट्रोलिंग जैसे कार्य शामिल हैं। इसे समूचे देश में सराहना मिली है। एम.पी. ट्रांसको द्वारा प्रदेश के महानगरों में सबस्टेशन बनाने के लिए भूमि की कमी को देखते हुए कम स्थान में जीआईएस सबस्टेशन बनाये जाने के निर्णय को उचित बताते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जीआईएस सबस्टेशन के साथ अंडर ग्राउंड सबस्टेशन ही विकल्प रह जाएगा।

प्रमुख सचिव दुबे शुक्रवार को जबलपुर में एम.पी. ट्रांसको की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एम.पी. ट्रांसको के इंजीनियरों का आव्हान किया कि वे अपनी उपलब्धियों एवं नवाचारों को राष्ट्रीय फोरम में रखें। सिस्टम में ज्यादा से ज्यादा नवाचार करने के साथ नयी तकनीकों का भी समावेश करें, जिससे ट्रांसमिशन सिस्टम समय के साथ अपग्रेड होता रहे।

उन्होंने ट्रांसमिशन लाइनों की ट्रिपिंग और पावर ट्रांसफार्मर फेल्यूर की समीक्षा भी की। ट्रांसमिशन एलीमेंट की सतत् निगरानी और उनके त्वरित सुधार के निर्देश दिए। बैठक में एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने कंपनी की वर्तमान गतिविधियों से अवगत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story