इंदौरः यातायात सुधार के लिए सड़कों और फुटपाथ से हटाया जा रहा है अतिक्रमण

इंदौरः यातायात सुधार के लिए सड़कों और फुटपाथ से हटाया जा रहा है अतिक्रमण
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः यातायात सुधार के लिए सड़कों और फुटपाथ से हटाया जा रहा है अतिक्रमण


इन्दौर, 28 जून (हि.स.)। कलेक्टर आशीष सिंह के आदेशानुसार इंदौर में यातायात सुधार हेतु मुहिम चलाकर सड़कों और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। शहर के अतिव्यस्ततम और भीड़ वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा सड़कों और फुटपाथ से दुकानदारों को सामान हटाने की समझाइश दी जा रही है। समझाइश के बाद भी सामान नहीं हटाने पर जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है।

शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चौरसिया, यातायात पुलिस के संत बहादुर एवं नगर निगम व पुलिस की टीम द्वारा खजूरी बाजार क्षेत्र में दुकानदारों को फुटपाथ और सड़कों से सामान हटाने की समझाइश दी गई और बाहर रखे सामान को दुकान के अंदर करवाया गया। कार्यवाही के दौरान एक कपड़े की दुकान का सामान जब्त भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story