इंदौरः अवैध कालोनी विकसित करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 150 करोड़ की शासकीय भूमि से हटाया अतिक्रमण
इंदौर, 24 अगस्त (हि.स.)। इंदौर में शासकीय भूमि तथा अन्य जमीनों को खुर्द-बुर्द करने तथा अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में शनिवार को जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह जमीन शासकीय अभिलेख में पीर स्थान के नाम से दर्ज है।
जूनी इंदौर क्षेत्र के एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि इंदौर के ग्राम खजरानी तहसील जूनी इंदौर स्थित भूमि खसरा क्रमांक 370 रकबा 0.866 हेक्टेयर जो कि राजस्व अभिलेखों में शासकीय परिस्थान व्यवस्थापक कलेक्टर इंदौर के नाम पर दर्ज है, उक्त भूमि पर अशोक भाई पुत्र लाल भाई गुजराती द्वारा कुल 13 व्यक्तियों को भूखण्ड विक्रय कर दिए गये थे। उक्त विक्रय किए गए भूखंडों पर भूखण्ड धारकों द्वारा बाउंड्रीवाल एवं सड़क बना कर अतिक्रमण व अवैध रूप से कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसे शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम इंदौर की टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया एवं कब्जा शासन पक्ष में लिया गया। साथ ही सर्व साधारण के लिए उक्त भूमि पर शासन का स्वामित्व होने संबंधी सूचनार्थ नोटिस बोर्ड लगाया गया। उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 150 करोड़ से भी अधिक है। कार्यवाही एसडीएम जूनी इंदौर घनश्याम धनगर और तहसीलदार शिवशंकर जारोलिया द्वारा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/घनश्याम
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।