आवश्यकता के अनुरूप जल समस्या के निदान हेतु बोरवेल का करें अतिक्रमण: कलेक्टर

आवश्यकता के अनुरूप जल समस्या के निदान हेतु बोरवेल का करें अतिक्रमण: कलेक्टर
WhatsApp Channel Join Now
आवश्यकता के अनुरूप जल समस्या के निदान हेतु बोरवेल का करें अतिक्रमण: कलेक्टर


अनूपपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेकर जन-मन योजना आदि आदर्श ग्राम, विद्युतीकरण, जल जीवन मिशन, स्वनिधि से समृद्धि प्रोफाईल अपडेशन कार्य, डीएमएफ अंतर्गत स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों तथा जिले के चारों विकासखण्डों में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा लाइब्रेरी भवन के निर्माण कार्य, लेमनग्रास उत्पादन, एनसीएल मद से स्कूलों में प्रसाधन भवन का निर्माण, मल्टी परपच सेन्टर पीव्हीटीजी हास्टल निर्माण तथा अन्य विभागों में संचालित विभागीय कार्यों की समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए। जिले में शांतिपूर्ण, निर्विघ्न निर्वाचन सम्पन्न होने पर सभी लोगों के सहयोग के लिए कलेक्टर ने आभार ज्ञापित किया। बैठक में अपर कलेक्टर अमन वैष्णव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर डी.के.पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी तथा वर्चुअल माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरीय क्षेत्रों के सीएमओ उपस्थित थे।

कृषि मण्डी को करें व्यवस्थित

जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मण्डी में लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित ढंग से लगाए जाने संबंधी आवश्य क कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में अनूपपुर जिले में सम्पन्न मतदान के पश्चाषत अब आगामी डेढ़ माह लंबित विभागीय कार्यों को गतिपूर्वक करके कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए विभागीय रिव्यु बैठक के पूर्व प्रगति परिलक्षित करने के निर्देश दिए। वन विभाग अंतर्गत अर्न्तविभागीय लंबित अनुमति कार्यों को निराकृत करे जिससे विभागों के कार्य गतिपूर्वक कराए जा सके।

जिले के 35 स्थानों में बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर स्थापित किए जाने की समीक्षा में बताया गया कि 5-7 स्थानों में टॉवर की स्थापना हो चुकी है। शेष में कार्य होना है, जिस पर उन्होंने इसकी पूर्णता व मानीटरिंग संबंधी निर्देश अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए।

बारिश पूर्व होने वाले महत्वपूर्ण कार्यों के अनुमति प्रस्ताव दें

आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रख ऐसे महत्वपूर्ण कार्य जो समय-सीमा में किए जाने है से संबंधित प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से कार्यों की अनुमति के लिए विभाग प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराएं, जिससे कार्यों की अनुमति लेकर वर्षा ऋतु के पूर्व कार्य किया जा सके। निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता के पूर्व से संचालित कार्यों में प्रगति लाने के कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।

बोरवेल पर करें सख्त कार्यवाही

कलेक्टर ने जल अभावग्रस्त संबंधी जारी आदेश के मुताबिक बिना अनुमति बोरवेल उत्खनन पर सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप जल समस्या के निदान हेतु बोरवेल का अतिक्रमण किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story