नरसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर निर्माणाधीन सड़क में संकेतक न होने से मोटर साइकिल सवार की मौत

WhatsApp Channel Join Now

नरसिंहपुर, 19 जून (हि.स.)। िजला नरसिंहपुर के लिंगा ओवर ब्रिज पर बुधवार की रात्रि को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार एसयूवी ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी l, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पप्पू साहू (निवासी बरमान) के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एस, यू, वी,तेज गति में थी और उसका संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ। यह एसयूवी करेली निवासी हीरा भाऊ की है। चौंकाने वाली बात यह है कि ब्रिज निर्माण कंपनी ने आज ही डायवर्सन ट्रैक बदला था, जिससे सड़क पर भ्रम की स्थिति बनी रही। करेली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / भागीरथ तिवारी

Share this story