इंदौरः रोजगार- स्वरोजगार मेला मंगलवार को, 900 से अधिक दिव्यांग होंगे लाभान्वित
- कलेक्टर आशीष सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया
इंदौर, 19 फरवरी (हि.स.)। विश्व सामाजिक न्याय दिवस मंगलवार, 20 फरवरी को मनाया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर जिले के दिव्यांगजनों के लिए रोजगार/स्वरोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में 900 से अधिक दिव्यांग युवाओं को नौकरी/स्वरोजगार/प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिव्यांग युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे इस मेले का लाभ जरूर लें। यह मेला ग्रामीण हाट बाजार ढक्कनवाला कुऑ इंदौर में प्रात: 09 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहकर युवाओं को नौकरी देंगे। साथ ही शासकीय विभाग के अधिकारी दिव्यांगजनों को व्यापार, सेवा, उद्योग क्षेत्र के लिए लोन भी उपलब्ध कराएंगे।
मेले के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। मेले में हेल्प डेस्क, कंपनियों के स्टॉल आदि रहेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को मेला स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर मेले से जुड़े सभी अधिकारी तथा कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मेले में दिव्यांगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो ऐसी व्यवस्था की जाये।
बताया गया कि दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए बड़ी संख्या में प्रायवेट कम्पनियां आगे आयी हैं। दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए 40 कंपनियों/होटलों/संस्थानों ने अपनी सहमति प्रदान की है। साथ ही 5 ट्रेनिंग संस्थानों ने 100 दिव्यांग युवाओं रोजगारमूलक ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा 60 दिव्यांगों को व्यापार/सेवा/उद्योग क्षेत्र के लिए लोन भी उपलब्ध कराया जायेगा।
मेले में नौकरी देने के लिए होटल लेमन ट्री, होटल शेरेटन ग्रैंड, होटल मैरियट, होटल सयाजी, होटल प्रेसिडेंट, होटल श्रीमाया ने प्रमुख रूप से अपनी सहमति दी है। इसी तरह निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित टेली परफॉर्मेंस, लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड, मैक्स रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, केमको च्यू फूड्स, राज वर्क इंडस्ट्रीज, विजयश्री पैकेजिंग, वन पाईंट वन टीम, टीम एचआर, आइसीआइसीआइ डायरेक्ट, सक्सेस पॉइंट, एमजीसीआई इंस्टीट्यूट, अथर्व पैकेजिंग, ब्यूटी मार्ट, ईवा वॉटर प्यूरीफायर, शादी ब्याह डॉट कॉम, रिलायंस स्मार्ट बाजार, फेवरेट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, समृद्धि एसोसिएट्स, क्रोमा, चॉइस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड, प्रतिभा सिंटेक्स, आशा कन्फेक्शनरी, विशाल फेब, इंटालियन इडिबल, आशादीप सेवा प्रकल्प ट्रस्ट, विशाल मेगा मार्ट, थिंकिंग बींस प्राइवेट लिमिटेड, यस कंप्यूटेक, मैक्सियस टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधि भी मेले में उपस्थित रहकर दिव्यांगो को उनकी कार्य-कुशलता एवं शैक्षणिक योग्यता को दृष्टिगत रखते हुए नौकरी देंगे। इसी के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें स्वरोजगार की आवश्यकता है उन्हें विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु चिन्हांकित किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।