भोपाल: एमसीयू में रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल: एमसीयू में रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन


भोपाल, 2 नवंबर (हि.स.)। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय माखनपुरम में गुरुवार को तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डॉ.के.जी. सुरेश, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं आर्थिक चिंतक डॉ. अश्वनी महाजन ने रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन किया। इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार, कवि एवं लेखक पंकज पाठक की पुस्तक मदनमोहन जोशी की पत्रकारिता का सौंदर्यशास्त्र का विमोचन कुलपति प्रो. सुरेश, वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव, प्रो. शिवकुमार विवेक एवं आशा जोशी ने किया। इससे पहले सुबह विश्वविद्यालय परिसर स्थित धनवंतरी चिकित्सालय में रमैया आयुर्वेद वेलनेश सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का उद्घाटन भी कुलपति प्रो. सुरेश द्वारा किया गया ।

रोजगार सृजन केंद्र के उद्घाटन अवसर पर स्वावलंबी भारत एवं उद्मिता विषय पर आयोजित व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.सुरेश ने कहा कि हम छात्रों की सृजनात्मकता को मंच देते हैं और हम उन्हें नौकरी माँगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि अगर हमें उद्यमिता को बढ़ाना है तो हम सबको आगे आना होगा। मुख्य वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय प्रो. डॉ. अश्वनी महाजन ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ कमाई करने के बारे में भी सोचना चाहिए। डॉ. महाजन ने कहा कि भारत के वांग्मय का उन्होंने अध्ययन किया है, लेकिन बेरोजगारी शब्द उन्हें कहीं नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भारत उद्मियों का देश रहा है।

हिंदुस्थान समाचार/राजू/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story