भोपाल में आज रोजगार मेले का आयोजन, 13 मल्टीनेशनल कंपनियां होंगी शामिल

WhatsApp Channel Join Now
भोपाल में आज रोजगार मेले का आयोजन, 13 मल्टीनेशनल कंपनियां होंगी शामिल


भोपाल, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ईदगाह हिल्स स्थित जिला रोजगार कार्यालय में आज (बुधवार को) प्रातः 11.00 बजे से युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है। इस युवा संगम में 13 मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल होंगी और विभिन्न पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी।

जिला रोजगार कार्यालय द्वारा द्वारा प्रदेश के सभी रोजगार के इच्छुक आवेदक, आवेदिकाओं से अपील की गई है कि वे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए प्रातः 11.00 बजे उपस्थित होकर युवा संगम रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त सकते है। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें।

रोजगार मेले में पीजी प्रा.लि. औरंगाबाद, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, नर्मदा मिल्क गोविन्दपुरा, एनआईआईटी, आदित्य बिरला लाईफ इंश्योरेंस, अरविंद लिमिटेड गोविन्दपुरा, फिडम एम्पलायबिलिटी अकादमी, नव भारत प्रा.लि., शिव शक्ति, वर्धमान प्रा.लि. मण्डीदीप, मेसर्स स्वीगी अशोका गार्डन, भोपाल एवं मेसर्स वैष्णव इंडस्ट्री बगरौदा की 13 मल्टीनेशनल कंपनिया सम्मिलित होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story