धारः मनावर नगर पालिका परिसर में कर्मचारी को गोली मारी
धार, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले के मनावर नगर में नगर पालिका परिसर में मंगलवार को पूर्वान्ह 11:50 के करीब एक व्यक्ति ने नगर पालिका के कर्मचारी को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बड़वानी जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका के कर्मचारी महेंद्र उर्फ छोटू त्रिवेदी (50) निवासी मनावर जल और विद्युत विभाग का काम देखते हैं। बताया जाता है कि वे मंगलवार को नगर पालिका परिसर के आवक-जावक कक्ष मे बैठे थे। इस दौरान मनावर निवासी नरेन्द्र पुत्र घमंडी वहां पिस्टल लेकर पहुंचा और उन्हें सीने में गोली मार दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना के बाद नपा कर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. सुनील देसाई ने उन्हें बड़वानी रैफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लेकर जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।