भोपाल में सेवानिवृत्त आईएएस के घर में लिफ्ट गिरने से एक कर्मचारी की मौत

भोपाल में सेवानिवृत्त आईएएस के घर में लिफ्ट गिरने से एक कर्मचारी की मौत
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल में सेवानिवृत्त आईएएस के घर में लिफ्ट गिरने से एक कर्मचारी की मौत


भोपाल, 2 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी भोपाल को कोलार रोड पर चूना भट्टी स्थित श्रीवास्तव होम्स में सेवानिवृत्त आईएएस प्रभांशु कमल के घर पर शनिवार को दोपहर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां लिफ्ट लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक लिफ्ट गिर गई। इस हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को दोपहर में करीब 3.00 बजे सेवानिवृत्त आईएएस प्रभांशु कमल के चूना भट्टी स्थित घर पर फाइन स्टार नाम की कंपनी मजदूरों से लिफ्ट लगवाने का काम करा रही थी। इसी बीच अचानक लिफ्ट गिर गई। जिसकी चपेट में आने से राजकुमार नाम का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लिफ्ट से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर चूनाभट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story