ग्वालियरः बरसात शुरू होने से पहले मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए पुख्ता रणनीति बनाने पर जोर

ग्वालियरः बरसात शुरू होने से पहले मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए पुख्ता रणनीति बनाने पर जोर
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः बरसात शुरू होने से पहले मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए पुख्ता रणनीति बनाने पर जोर


- डेंगू नियंत्रण को लेकर संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित

ग्वालियर, 14 मई (हि.स.)। डेंगू पर नियंत्रण के लिए बरसात से पहले ही पुख्ता रणनीति बनाकर काम करें, जिससे वर्षा ऋतु में जल भराव वाले क्षेत्रों में मच्छरों की पैदाइश को नियंत्रित किया जा सके। साथ ही विभिन्न बसाहटों, स्कूल, कॉलेज, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों में मच्छरों को पनपने से रोकने के लिये अभी से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। यह बात सिटी सेंटर स्थित राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन संचार संस्थान में डेंगू नियंत्रण के उद्देश्य को लेकर आयोजित हुई संभाग स्तरीय कार्यशाला में कही गई।

मंगलवार को आयोजित इस कार्यशाला में ग्वालियर व चंबल संभाग के सभी जिलों के मलेरिया अधिकारी व विभागीय कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। जलवायु परिवर्तन, बढ़ता तापमान, वर्षा के पैटर्न में बदलाव, शहरीकरण, जल भण्डारण प्रथाएँ, बढ़ती हुई आद्रता इत्यादि की वजह से डेंगू केसों में हो रही बढ़ोत्तरी को किस प्रकार कम किया जा सकता है, ये सभी बातें कार्यशाला में बताई गईं। कार्यशाला में जोर देकर कहा गया कि डेंगू नियंत्रण का सबसे कारगर उपाय अनावश्यक जल भराव को रोकना है। साथ ही घर के कूलर की नियमित साफ-सफाई, कबाड़ व पुराने बर्तनों व गमलों में मच्छरों को पनपने से रोकना होगा।

कार्यशाला में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. राकेश चतुर्वेदी, संयुक्त संचालक डॉ. नीलम सक्सेना तथा डॉ. पी के शर्मा, डॉ. एस एस भूषण तथा एम्बेड परियोजना के क्षेत्रीय समन्वयक विजय मिश्रा सहित अन्य विषय विशेषज्ञों ने डेंगू नियंत्रण पर विचार रखे। कार्यशाला का आयोजन क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ व फैमिली हैल्थ इंडिया की एम्बेड परियोजना के तत्वावधान में गोदरेज के सहयोग से किया गया। कार्यशाला का संचालन हेमंत सेन द्वारा किया गया। अंत में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनोद दोनेरिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story