अनूपपुर: अमरकंटक में शिवराज से लिपटकर रोईं लाड़ली बहनें

अनूपपुर: अमरकंटक में शिवराज से लिपटकर रोईं लाड़ली बहनें
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: अमरकंटक में शिवराज से लिपटकर रोईं लाड़ली बहनें


अनूपपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिन के प्रवास पर गुरुवार रात अमरकंटक पहुंचने पर होलीडे होम में महिलाएं उनसे लिपटकर रोने लगीं। इस दौरान पूर्व सीएम भी भावुक नजर आए। इससे पहले बुधवार को वह जबलपुर के बरगी में रात रुक कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। यहां भी 'लाड़ली बहनें और भांजियां' उनसे लिपटकर रोने लगीं। उन्होंने वी वॉन्ट मामा जी (हमें मामा जी चाहिए) के नारे लगाए। ये देख पूर्व मुख्यमंत्री की आंखों में भी आंसू आ गए। शिवराज ने कहा कि मामा हमेशा भांजे-भांजियों के साथ है। आई लव यू ...। अमरकंटक पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी सहित जिले के भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।

शिवराज ने लोगों से कहा, 'मैं तो आपका भाई और मामा हूं। हमेशा आपके साथ हूं। अपनी बहनों के साथ हूं। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के विकास को एक नई गति मिलेगी। शिवराज ने कहा कि मामा का रिश्ता प्यार का रिश्ता है। भाई-बहन का रिश्ता विश्वास का। मैं प्यार और विश्वास का रिश्ता कभी टूटने नहीं दूंगा। ये आपको विश्वास दिलाता हूं। नए मुख्यमंत्री और सरकार आपकी अपेक्षाओं को पूरा करेगी। मैं हमेशा आपके साथ रहूंगा। आपको छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा। हम सब मिलकर प्रदेश को और बरगी को विकास के पद पर लेकर जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story