अनूपपुर: रिहायशी इलाके में शराबी हाथी ने गिराई घर की दीवार, लोगों में दहशत
अनूपपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। जिले की जैतहरी तहसील एवं रेंज अंतर्गत चोलना गांव में गत रात एक दांत वाला नर हाथी जो निकट तीन दिनों से छत्तीसगढ़ के मरवाही रेंज से अनूपपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर निरंतर विचरण करते हुए रविवार -सोमवार की रात्रि धनगवां बीट के जंगल से निकल कर चोई, कुकुरगोड़ा होते हुए कुकुरगोड़ा के कछराटोला में वापस लौटते समय एक घर में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे देशी शराब को पीने बाद मदमस्त हो कर चोलना गांव में उत्पाद मचाते हुए एक कच्चे घर में तोड़फोड़ की जिसमें घर में सो रहें मां-बेटा पर दीवाल के मलवा में दब गया जिसे पिता और पड़ोसियों द्वारा मलबे से बाहर निकाला। सूचना पर भाजपा नेता अनिल गुप्ता द्वारा एंबुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी में उपचार कराया।
जानकारी के अनुसार विगत 16 नवंबर की रात एक दांत वाला एक नर हाथी छत्तीसगढ़ के मरवाही वन परीक्षेत्र से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी रेंज के ग्राम चोलना में गुजरनाला की सीमा में प्रवेश करने साथ ही विभिन्न टोला-मोहल्ला से गुजरे वहां खेत,बाडियों में लगे धान,सब्जी एवं अन्य फसलों को अपना आहार बनाते हुए तीन दिनों से निरंतर धनगवां बीट के जंगल में दिनभर आराम कर रात होने पर आसपास के ग्रामों में कट कर रखी धान की फसलों को अपना आहार बना रहें। रविवार- सोमवार रात्रि कुकुरगोड़ा पंचायत के कछराटोला के कच्चे मकान को दो-तीन स्थानों से तोड़ते हुए घर के अंदर रखी धान की फसल के साथ दो अलग-अलग प्लास्टिक के बड़े डिब्बे में रखें देसी शराब को पीने बाद मदमस्त तरीके से कुकुरगोड़ा के विभिन्न टोला-मोहल्ला से पड़ोस के बचहाटोला में पहुंचकर जंगल में घुस गया इस दौरान सैकडो की संख्या में एकत्रित ग्रामीण, वन विभाग की टीम के साथ खोजते रहे लेकिन देर रात तक हाथी नहीं मिल सका। रात्रि 1 बजे के लगभग चोलना गांव निवासी बुद्धसेन केवट के कच्चे मकान में हाथी ने अचानक हमला कर तोड़फोड़ की जिससे घर के अंदर सो रहें मां - बेटा हाथी द्वारा तोड़े गए दीवाल के मलवे में दब गए मां ने अपने को निकलते हुए हो-हल्ला किया तब पिता बुद्धसेन एवं पड़ोसियों द्वारा आठ वर्षीय बालक प्रकाश केवट को बाहर निकाला, 24 वर्षीय मां ज्योति केवट को चोटे आई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।