अनूपपुर: सुबह की सैर निकले वृद्ध को हाथी ने पटका, ग्रामीणों में दहशत
अनूपपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोवरी बीट अंतर्गत तिपाननदी एवं गोबरार नाला के पास रविवार सुबह गोबरी निवासी 63 वर्षीय शोमनाथ राठौड़ अकेले जैतहरी-राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग पर टहलने के लिए निकले थे, तभी अचानक एक हाथी ने सूढ उठाकर पटक दिया, घायल शोमनाथ पड़ोस में वहीं क्रेशर में जाकर कर्मचारियों में पहुंच कर जान बचाई। परिजनों ने जैतहरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार विगत 16 दिनों से अनूपपुर जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर इलाके में निरंतर विचरण कर रहा एक हाथी से लोग परेशान हैं। वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोवरी बीट अंतर्गत तिपाननदी एवं गोबरार नाला के पास 31 दिसंबर रविवार की को गोबरी निवासी 63 वर्षीय शोमनाथ राठौड़ सुबह अकेले जैतहरी-राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग पर टहलने के लिए निकले थे तभी अचानक एक हाथी ने सूढ उठाकर पटक दिया। घायल वृद्ध पड़ोस में अनिल गुप्ता के क्रेशर में जाकर जान बचाई। वहीं से घर में फोन कर परिजनों को सूचना दी और जैतहरी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया। वहीं हाथी घटना के बाद गोबरी के ठेगरहा जंगल में चला गया। हाथी द्वारा अचानक हमला किए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।