भोपालः दिवाली में भानपुर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी ने दी सौगात

WhatsApp Channel Join Now

- नया 33 केवी भानपुर फीडर हुआ ऊर्जीकृत, मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति

भोपाल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बुधवार को भोपाल शहर के भानपुर क्षेत्र में नव निर्मित 33 केवी भानपुर फीडर को 132 केवी अयोध्या सब स्टेशन से सफलतापूर्वक ऊर्जीकृत कर भानपुर सहित शंकर नगर एवं शुभ रियलिटी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली पर सौगात दी है। नव निर्मित 33 केवी भानपुर फीडर को ऊर्जीकृत होने से भानपुर फीडर दोगुनी क्षमता से काम करेगा और शुभ रियलिटी, शंकर नगर क्षेत्र के लगभग 20 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर निर्बाध एवं गुणवतापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी ।

गौरतलब है कि इस नवनिर्मित 33 केवी भानपुर फीडर को 132 केवी चंबल सब स्टेशन से निकलने वाले 33 केवी आईसी 2 फीडर से भी जोड़ा गया है। इन फीडरों से भोपाल शहर के शुभ रियलिटी, शंकर नगर और चांदबड़ सबस्टेशनों को विद्युत आपूर्ति की जाती है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं को व्यवधान रहित और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही उपभोक्ता सुविधाएं प्रदान करना कंपनी की प्राथमिकताओं में शामिल है और अंतिम छोर के विद्युत उपभोक्ता तक पर्याप्त वोल्टेज पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले इसी दिशा में कंपनी द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story