जबलपुर : बिजली बिल वसूलने गयी टीम पर हमला, जेई घायल
जबलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। पाटन तहसील के ग्राम सकरा में ओवरलोड बिजली उपयोग को लेकर बिल वसूली करने पहुंची बिजली कंपनी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस आकस्मिक हमले में जूनियर इंजीनियर मनोज दुबे को गंभीर चोट आई। इस घटना के बाद किसी तरह जान बचाकर टीम गांव से बाहर निकली और पाटन थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जूनियर इंजीनियर मनोज दुबे कर्मचारियों के साथ सकरा गांव पहुंचे थे। यहां खेतों में अधिक बिजली उपयोग की शिकायत पर जांच की जा रही थी। जांच के दौरान सामने आया कि स्वर्गीय लालचंद जैन के नाम से दर्ज बिजली कनेक्शन का उपयोग वर्तमान में उनके बेटे और नाती कर रहे हैं।
जूनियर इंजीनियर मनोज दुबे ने बताया कि सौरभ जैन अपने खेत में दो हॉर्स पावर का मोटर पंप चला रहे थे, जबकि उनके मीटर में केवल एक एचपी की स्वीकृत क्षमता दर्ज थी। जब टीम ने अधिक बिजली उपयोग पर जुर्माना और बकाया बिल की बात की, तो सौरभ जैन अभद्रता करने लगा। आरोप है कि इस दौरान पहले गाली-गलौज और हाथापाई भी की गई। स्थिति बिगड़ती देख टीम के अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह बीच-बचाव कर जूनियर इंजीनियर को गांव से बाहर निकाला और सीधे पाटन थाना लेकर पहुंचे।
कर्मचारियों के अनुसार, आरोपियों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि यह धमकी भी दी कि अगर दोबारा बिजली कंपनी की टीम बिल वसूलने गांव आई, तो जान से मार देंगे। जूनियर इंजीनियर की शिकायत पर पाटन थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

