पूरी निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से संपन्न होगा निर्वाचनः प्रेक्षक संजीव कुमार

पूरी निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से संपन्न होगा निर्वाचनः प्रेक्षक संजीव कुमार
WhatsApp Channel Join Now
पूरी निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से संपन्न होगा निर्वाचनः प्रेक्षक संजीव कुमार


पूरी निष्पक्षता तथा पारदर्शिता से संपन्न होगा निर्वाचनः प्रेक्षक संजीव कुमार


रीवा, 10 अप्रैल (हि.स.)। निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षकों की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्ट्रेट में उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामान्य प्रेक्षक संजीव कुमार ने कहा कि रीवा संसदीय क्षेत्र में चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समयबद्ध तैयारियां की जा रही हैं। निर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों से जुड़े नोडल अधिकारी अपनी टीम के साथ कार्य कर रहे हैं। पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन संपन्न कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की अनुमति लेकर ही उनका उपयोग करें। निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवार के लिए निर्धारित आदर्श आचरण संहिता का पूरी तरह से पालन करें। चुनाव खर्च का पूरा विवरण निर्धारित रजिस्टरों में दर्ज कर व्यय लेखा टीम के समक्ष नियमित रूप से प्रस्तुत करें। निर्वाचन के संबंध में किसी भी तरह की कठिनाई होने पर जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराएं। यदि आवश्यक हो तो प्रेक्षकों को भी इससे अवगत कराएं। जिले में संसदीय निर्वाचन के लिए तैयारियाँ ठीक ढंग से की जा रही हैं।

बैठक में पुलिस प्रेक्षक योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक अखिलेन्द्र प्रताप यादव ने भी उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों से निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं पर चर्चा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए रीवा और मऊगंज जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 2014 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 26 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान दलों के प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। उम्मीदवारों के साथ बैठक करके निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रियाओं की बिन्दुवार जानकारी दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार तथा पेड न्यूज पर निगरानी रखी जा रही है। चुनाव प्रचार के समय निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम तथा सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है। बैठक में उम्मीदवार तथा उनके प्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक लाल, सभी एसडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले उपस्थित रहे।

प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतदान कर्मियों तथा माइक्रो प्रेक्षकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन संपन्न

लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा। मतदान के लिए बनाए गए 2014 मतदान केन्द्रों में मतदान दल तैनात रहेंगे। जिले के 344 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों तथा 12 वर्नलेबिल मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के साथ माइक्रो प्रेक्षक भी तैनात रहेंगे। बुधवार को मतदान कर्मियों तथा माइक्रो प्रेक्षकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक तथा पुलिस प्रेक्षक की उपस्थिति में रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई।

प्रथम रेण्डमाइजेशन के बाद मतदान दल विधानसभावार गठित कर दिए गए हैं। द्वितीय रेण्डमाइजेशन में इन्हें मतदान केन्द्रवार रेण्डमाइज करके तैनात किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने मतदान दलों के गठन तथा माइक्रो प्रेक्षकों की तैनाती के संबंध में जानकारी दी। रेण्डमाइजेशन के समय सामान्य प्रेक्षक संजीव कुमार, पुलिस प्रेक्षक योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक अखिलेन्द्र प्रताप यादव उपस्थित रहे। रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल द्वारा पूरी की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, सभी एसडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story