मप्र विस चुनावः सीहोर जिले में कुल 83.86 प्रतिशत हुआ मतदान

मप्र विस चुनावः सीहोर जिले में कुल 83.86 प्रतिशत हुआ मतदान
WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः सीहोर जिले में कुल 83.86 प्रतिशत हुआ मतदान


- जिले की चारों विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

सीहोर, 17 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारों विधानसभाओं में शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चारों विधानसभा में मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया गया। मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। मतदान समाप्ति के पश्चात निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार जिले की चारों विधानसभा में कुल 83.86 प्रतिशत मतदान हुआ। बुधनी विधानसभा में 84.07 प्रतिशत, आष्टा में 84.29 प्रतिशत, इछावर में 85.73 प्रतिशत तथा सीहोर विधानसभा में 81.37 प्रतिशत मतदान हुआ।

अपनी विधानसभा में सरकार बनाने मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह

विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारों विधानसभा में मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया। मतदान में अपने मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों तथा युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में मतादाताओं की लम्बी कतारे देखी गई। मतदान स्थल पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंची। इस अवसर पर कुमारी फरहा खान ने पहली बार मतदान किया। इस दौरान 85 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता महेश दुबे ने भी मतदान केन्द्र पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया।

कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने निरंतर मतदान केंद्रों का भ्रमण कर चल रहे मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने मतदान सम्पन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह और एएसपी गीतेश गर्ग ने भी अनेक मतदान केन्द्रों पर चल रही मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारी-कर्मचारियों को दिए।

मतदान समाप्ति के पश्चात लौटे मतदान दल, जमा की चुनाव सामग्री

विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारों विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान दलों का सतत आना जारी है। मतदान दलों से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में मतदान सामग्री जमा कराई जा रही है। सभी मतदान दलों से मतदान केन्द्र वार लगाए गए टेबल पर ही मतदान सामग्री का चेकलिस्ट के अनुसार मिलान कर जमा कराई जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने स्वयं उपस्थित होकर मतदान सामग्री जमा कराने की कार्यवाही देखी और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, एएसपी गीतेश गर्ग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story