मंदसौर: जिले में इस बार जल्द आयेंगे चुनाव परिणाम, मतगणना कक्ष के टेबल 14 से बढकर 20 हुई

मंदसौर: जिले में इस बार जल्द आयेंगे चुनाव परिणाम, मतगणना कक्ष के टेबल 14 से बढकर 20 हुई
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: जिले में इस बार जल्द आयेंगे चुनाव परिणाम, मतगणना कक्ष के टेबल 14 से बढकर 20 हुई


मंदसौर, 1 जून (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना के संबंध में शनिवार को राजनीतिक दलों एवं प्रेस के साथ बैठक कर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने मतगणना के संबंध में जानकारी प्रदान की। लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मंदसौर पीजी कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर प्रात 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू होगा।

कलेक्टर ने बताया कि मंदसौर, जावरा एवं नीमच के पोस्टल बैलेट की गिनती मंदसौर में ही होगी। इसके लिए एक कक्ष बनाया गया है। जिसमें 10 टेबल लगाई गई है। प्रत्येक विधानसभा के लिए दो मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में 10 टेबल रहेगी। इस तरह एक राउंड में 20 टैबल होगी। इससे पूर्व एक राउंड में 14 टैबल हुआ करती थी। मतगणना कक्ष में किसी भी तरह की कम्युनिकेशन डिवाइस एवं मोबाइल की अनुमति नहीं होगी। पत्रकारगण मीडिया कक्ष में मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं। मतगणना स्थल में प्रवेश के लिए पत्रकार गण एवं एजेंट गेट नंबर 4 से प्रवेश करेंगे।

उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर कैंप हॉस्पिटल भी बनाया गया है। पिंक मतगणना का कार्य 400 महिलाओं के द्वारा किया जाएगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र परमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकारगढ़ मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story