जबलपुर : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को चुनौती, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

जबलपुर : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को चुनौती, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को चुनौती, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस


जबलपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने भाजपा प्रत्याशी की याचिका पर सुनवाई करते हुए विधायक आरिफ मसूद को नोटिस जारी कर 14 अप्रैल 2024 तक जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ध्रुव नारायण सिंह है। याचिका दायर करते हुए उन्होंने कोर्ट को बताया कि कांग्रेस विधायक ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में जानकारी छुपाई है। विधायक आरिफ मसूद पर नामांकन में बैंक लोन की जानकारी छिपाने का आरोप है। जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने मामले पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को नोटिस जारी किया है। मामले पर अब अगली सुनवाई 14 मई को होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story