लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की 8 सीटों पर थमा चुनावी शोरगुल, 13 मई को मतदान

लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की 8 सीटों पर थमा चुनावी शोरगुल, 13 मई को मतदान
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की 8 सीटों पर थमा चुनावी शोरगुल, 13 मई को मतदान


भोपाल, 11 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की आठ संसदीय क्षेत्रों में सोमवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो गया है। चुनाव आयोग ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के लिये निर्धारित समय के 48 घण्टे से पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के उन व्यक्तियों को, जो उस लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा। इस हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सघन निगरानी अभियान भी चलाया जाता है।

गौरतलब है कि राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। पहले तीन चरणों में 21 सीटों पर मतदान हो चुका है। लोकसभा निर्वाचन के चौथे व प्रदेश के अंतिम चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगौन (अजजा) एवं खंडवा में 13 मई को मतदान होगा।

इन सीटों के 74 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी, रतलाम में 12, खंडवा में 11, उज्जैन में नौ, देवास और मंदसौर में आठ-आठ और धार में सात प्रत्याशी मैदान में है। इंदौर को छोड़कर बाकी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है।

दरअसल, इंदौर सीट पर कांग्रेस के अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और वे भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने कोई मजबूत प्रत्याशी नहीं है। कांग्रेस ने इंदौर में नोटा का बटन दबाने के लिए अभियान चलाया हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story