मप्र विस चुनावः यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा का नहीं, यहधर्म और अधर्म के बीचः तोमर

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनावः यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा का नहीं, यहधर्म और अधर्म के बीचः तोमर


- केंद्रीय मंत्री तोमर ने खिलचीपुर एवं हरदा में जनसभा को किया संबोधित

राजगढ़/हरदा, 26 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गुरुवार को राजगढ़ और हरदा चुनावी प्रचार रहे। उन्होंने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा का यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच का चुनाव नहीं है। यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच होने वाला चुनाव है। एक तरफ भाजपा है जो राम मंदिर के साथ खड़ी है, वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी है जो सनातन धर्म को खत्म करने वालों के साथ खड़ी है। आप लोगों को सोच विचार कर मतदान करना है।

तोमर ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका विश्व में बज रहा है। कांग्रेस के लोग दुष्प्रचार और झूठ का सहारा लेकर अपनी वैतरणी पार करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता कांग्रेस को पहचान चुकी है। खिलचीपुर में जनसभा के पहले केंद्रीय मंत्री तोमर की उपस्थिति में राजगढ़ के खिलचीपुर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी हजारीलाल दांगी ने अपना नामांकन फार्म जमा किया।

रोड़ शो में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री, जनता ने किया जोरदार स्वागत

केन्द्रीय मंत्री तोमर खिलचीपुर में जनसभा के पूर्व रोड शो में शामिल हुए। उनके साथ जीप में पार्टी प्रत्याशी हजारीलाल दांगी, पार्टी जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर और पार्टी नेता सवार होकर जनता का आशीर्वाद लेते हुए चल रहे थे। जगह- जगह जनता पुष्प वर्षा कर पार्टी नेताओं का स्वागत कर रही थी। केन्द्रीय मंत्री तोमर हाथ जोड़ते हुए जनता का अभिवादन कर भाजपा को मतदान करने की अपील कर रहे थे। रोड़ शो में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे-आगे चल रहे थे। सड़क के दोनों और खड़े लोगों ने पुष्प वर्षा कर केन्द्रीय मंत्री और पार्टी नेताओं का स्वागत किया।

राहुल गाँधी देश बाद में जोड़े, पहले अपने नेताओं के कपड़े रफू करवा ले

नरेंद्र सिंह तोमर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खिलचीपुर के पार्टी प्रत्याशी हजारीलाल दांगी हमारे पुराने साथी है, राजगढ़ के पार्टी प्रत्याशी अमर सिंह यादव भी पुराने नेता हैं और आपके जिले के पूर्व विधायक भी हैं। इनकी जगह भी बहुत सारे लोग टिकट मांग रहे थे, क्योंकि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, राजगढ़ जिले में बहुत सारे कार्यकर्ता हैं। जो चुनाव लड़ने की और जीतने की क्षमता रखते हैं। लेकिन टिकट तो एक ही को मिलता है, लेकिन आज राजगढ़ और खिलचीपुर विधानसभा में देखो सभी कार्यकर्ता मिलकर दोनों प्रत्याशियों की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेसी क्या कर रहे हैं, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ रहे हैं। मैं राहुल गाँधी से यह कहना चाहता हूँ कि आप देश बाद में जोड़ना पहले अपने नेताओं के कपड़े रफू कर लो।

900 वचन देने वाली कांग्रेस 9 वचन भी पूरे नहीं कर सकी

तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी काम की गारंटी नहीं है, कांग्रेस झूठ और फरेब की गारंटी है। कांग्रेस ने पिछले चुनाव में 900 वचन दिए लेकिन जब इनकी सरकार बनी तो 9 काम भी पूरे नहीं किये। उन्होंने खिलचीपुर से भाजपा उम्मीदवार हजारीलाल दांगी और राजगढ़ से भाजपा उम्मीदवार अमर सिंह यादव को जिताने की अपील की।

कांग्रेसी देख लें कि मोदी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर तैयार हो रहा

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने हरदा में प्रदेश सरकार के मंत्री व पार्टी प्रत्याशी कमल पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि राम मंदिर बनाने की बात बीजेपी करती है, लेकिन मंदिर निर्माण की तारीख नहीं बताती है, वे कांग्रेसी देख ले कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भव्य श्रीराम मंदिर तैयार हो रहा है और 22 जनवरी 2024 से भव्य कार्यक्रम होगा और हम सबके आराध्य प्रभु श्री राम लला विराजेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का झंडा संसार में लहरा रहा है, यहां तक कि चंद्रमा पर भी भारत पहुँच चुका है। हरदा में कमल पटेल की नामांकन रैली में जो लोग आए हैं उनका उत्साह देखकर और भारी संख्या देखकर में कह सकता हूं कि कमल पटेल की जीत यहां से पक्की है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story