जबलपुर में बदमाशाें ने बुजुर्ग की रॉड मारकर की हत्या, आराेपित फरार

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर में बदमाशाें ने बुजुर्ग की रॉड मारकर की हत्या, आराेपित फरार


जबलपुर 12 मार्च (हि.स.)। शहर में अपराध सर चढ़कर बोल रहा है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। माढ़ोताल थाना अंतर्गत बीती रात प्रभात नगर में कुछ बदमाशों ने एक बुजुर्ग की रॉड व डंडों से मारकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि प्रभात नगर में रहने वाले बच्चूलाल नूनिया अपने छोटे भाई के घर से खाना खाकर टहलने निकले थे। वही कुछ बदमाश क्षेत्र में खड़े होकर विवाद कर रहे थे। बच्चूलाल नूनिया ने उन्हें विवाद करने से मना करते हुए समझाया तो वह भड़क गये और उल्टा उन पर ही रॉड-डंडों से हमला कर दिया। हमले में बच्चूलाल गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही उनका छोटा भाई कैलाश नूनिया मौके पर पहुंचा और उन्हें तत्काल मेडिकल अस्पताल इलाज के लिये ले गया जहां डॉक्टरों जांच के बाद बच्चूलाल को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई कैलाश नूनिया ने बताया कि लोगों ने बेवजह उनके भाई के साथ मारपीट करते हुये रॉड-डंडों से हमला कर दिया। जिससे उनके सिर, हाथ-पैर में चोटें आयी और उनके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुये मृतक के शव को पीएम के लिये भेजते हुये आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story