जबलपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूल वैन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्कूल वैन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत


जबलपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार, एक तेज रफ्तार मारुति वैन ने पेट्रोल पंप में काम करने वाले एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर वैन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मारुति वैन को जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मोपेड से ड्यूटी पूरी करके घर लौट रहे थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय वैन की गति बहुत तेज थी। पुलिस ने वैन क्रमांक एमपी 20 जेड एक्स 4121 को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा और परिजनों को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब वैन चालक भेड़ाघाट के एक निजी स्कूल से बच्चों को लेने जबलपुर की ओर जा रहा था। अंजनी धाम मंदिर के पास वैन ने मोपेड में सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बुजुर्ग सड़क किनारे जा गिरा और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story