बड़वानीः वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मताधिकार का उपयोग

बड़वानीः वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मताधिकार का उपयोग
WhatsApp Channel Join Now
बड़वानीः वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मताधिकार का उपयोग


बड़वानीः वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मताधिकार का उपयोग


बड़वानी, 5 मई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल फटिंग के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिले में पोस्टल बैलेट के माध्यम से वृद्ध जन एवं दिव्यांगजनों के घर पर होने वाले मतदान का कार्य रविवार से प्रारंभ हो गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोहन कनाश ने बताया कि 5 और 6 मई को जिले की चारों विधानसभाओं में मतदान दल के सदस्य घर - घर जाकर वृद्ध जन एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराएंगे। अगर किसी कारणवश 5 और 6 मई को मतदाता घर पर नहीं मिलते है तो 7 और 8 मई को पुनः टीम उनके घर जाकर मतदान करवाएगी।

उन्होंने बताया कि विधानसभा पानसेमल में रविवार को 90 वर्षीय पतासी बाई का मतदान कराने दिव्यांग मतदान अधिकारी तीसरी मंजिल पर पहुंचे। पतासी बाई चलाने में असक्षम हैं, वे दल को देखकर प्रसन्न हुई और खुशी से उन्होंने अपना मतदान किया। मतदान के पश्चात उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की।

9 संचार प्रतिनिधियों पोस्टल बैलेट से किया मतदान

वहीं, रविवार को लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिले की सेंधवा, राजपुर एवं बड़वानी विधानसभा में बनाएं गए सुविधा केंद्र पर पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सहमति देने वाले नौ संचार प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोहन कनाश से प्राप्त जानकारी अनुसार संचार प्रतिनिधि मतदान दिवस के दिन कवरेज के कार्य के व्यस्त रहने के कारण कभी- कभी मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान नहीं कर पाते है। इसलिए भारत निर्वाचन आयोग ने संचार प्रतिनिधियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गई है। इसके लिए आयोग द्वारा मतदान दिवस के दिन कवरेज कार्य करने हेतु संचार प्रतिनिधियों के परिचय पत्र बनाए गए है उन संचार प्रतिनिधियों से फॉर्म 12 डी भरवाए गए थे।

उन्होंने बताया की विधानसभा सेंधवा में 4, विधानसभा राजपुर में 3 तथा विधानसभा बड़वानी में 2 संचार प्रतिनिधि ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से संबंधित विधानसभा मुख्यालय पर बनाए गए सुविधा केंद्र पर जाकर मतदान किया है। संचार प्रतिनिधियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से दी गई मतदान करने की सुविधा देने के लिए आयोग की इस नवीन पहल की सराहना करते हुए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया है। संचार प्रतिनिधियों ने कहा कि आयोग ने मतदान दिवस के दिन उनकी व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए उनकी सेवाओं को आवश्यक सेवाओं में शामिल करते हुए पोस्टल बैलेट की जो सुविधा दी है वह सराहनीय है। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से 13 मई को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील भी की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story