लोकसभा चुनावः बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को मिल रहा होम वोटिंग सुविधा का लाभ

लोकसभा चुनावः बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को मिल रहा होम वोटिंग सुविधा का लाभ
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावः बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को मिल रहा होम वोटिंग सुविधा का लाभ


नरसिहंपुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मंडला के अंतर्गत गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष एवं अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा का लाभ दिया जा रहा है।

आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीतला पटले के मार्गदर्शन में शनिवार से होम वोटिंग का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिले के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्रों में घर पर मतदान कराने के लिए 17 मतदान दलों का गठन किया गया है, जो ऐसे मतदाताओं के घर पर पहुंच कर मतदान दलों द्वारा आयोग की गाइड लाइन के अनुसार घर पर ही पोलिंग बूथ बनाकर मतदान का कार्य किया।

प्रथम दिवस 6 अप्रैल को कुल 156 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया है, जो 93.97 प्रतिशत रहा। इसके तहत 35 पीडब्ल्यूडी मतदाताओं में 19 पुरुष व 16 महिला और 85 वर्ष से अधिक उम्र के 121 बुजुर्ग मतदाताओं में से 36 पुरूष व 85 महिला मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया। मतदान दल 13 अप्रैल को शेष मतदाताओं के घर जाकर मतदान कराएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story