भोपालः 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर बैठे मतदान
भोपाल, 28 अप्रैल (हि.स.)। भोपाल में 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 फीसदी से दिव्यांगजनों को घर पर मतदान की सुविधा दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा गठित दल घर-घर पहुंचकर मतदान करवा रहे हैं। अब तक भोपाल में बुजुर्ग और दिव्यांगजनों की 94 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। अब सिर्फ छह फीसदी वोट डाले जाने हैं। ऐसे मतदाताओं के लिए एक मई तक 'वोट फ्रॉम होम' की सुविधा रहेगी। टीमें घर-घर पहुंचेंगी, ताकि वे अपने वोट का उपयोग कर सकें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पांडे ने रविवार को बताया जिले में 17 हजार से अधिक 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता हैं। इनमें से 1764 ने 'वोट फ्रॉम होम' सुविधा लेने के लिए सहमति दी थी। इसलिए 26 और 27 अप्रैल को उनके घरों पर कुल 90 टीमें पहुंची और वोटिंग कराई। वोटिंग प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी करवाई गई।
उन्होंने बताया कि वोट फ्रॉम होम सुविधा के दौरान कई मतदाता ऐसे भी थे, जो किसी शादी या अन्य कार्यक्रम होने से बाहर चले गए। उनसे पूछा गया कि वे कब लौटेंगे और वोट डाल सकेंगे। किसी ने दो तो किसी ने चार दिन बताए। इसलिए एक मई तक यह सुविधा जारी रहेगी। रविवार को भी टीमें वोट डालने के लिए घरों पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग मतदाता संख्या 1449 हैं, जबकि 315 दिव्यांग मतदाता हैं। यानी, कुल 1764 मतदाताओं ने वर्क फ्रॉम होम सुविधा ली है। इनमें से कुल 1665 मतदाता वोट डाल चुके हैं। जिनमें 1362 बुजुर्ग और 303 दिव्यांग शामिल हैं। बाकी बचे 99 मतदाताओं को अगले चार दिन यह सुविधा दी जा रही है। पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान दल बुजुर्गों-दिव्यांगों के घर तक पहुंचकर वोट डलवा रही है। पूरी प्रोसेस की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। मतदाताओं से डाक मत पत्र डलवाए जा रहे हैं। वे सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।