मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संघ के प्रचारक एकनाथ रानडे को उनकी पुण्यतिथि पर किया याद
भोपाल, 22 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित प्रचारक एवं कन्याकुमारी स्थित विवेकानन्द स्मारक शिला के निर्माण के लिये आन्दोलन करने वाले एकनाथ रानडे की आज (गुरुवार) को पुण्यतिथि है। इस मौके पर उन्हें याद करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित, मूर्धन्य, एकनिष्ठ व श्रमसाध्य स्वयंसेवक तथा विवेकानंद शिला स्मारक के शिल्पी, श्रद्धेय एकनाथ रानाडे जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। माँ भारती की सेवा के लिए समर्पित आध्यात्म, राष्ट्रवाद व मानवता से ओत-प्रोत आपका जीवन सदैव अविस्मरणीय व अनुकरणीय रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।