राजगढ़ः षटतिला एकादशी पर बाबा खाटू श्याम मंदिर में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः षटतिला एकादशी पर बाबा खाटू श्याम मंदिर में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़


राजगढ़, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हाइवे पर ग्राम अरन्या जोड़ के समीप स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर में बुधवार को षटतिला एकादशी पर्व श्रद्वाभाव और उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर बड़ी संख्या में श्रद्वालु बाबा के दरबार में पहुंचे और दर्शन कर पुण्यलाभ लिया। मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र बाबा श्याम के जयकारों से गूंजता रहा।

मंदिर समिति द्वारा इस पर्व को लेकर व्यापक तैयारियां की गई। बाबा श्याम का दिव्य श्रंगार उज्जैन से मंगवाए गए 51 किलो ताजे पुष्पों से किया गया साथ ही मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, पुष्पमाला और पारंपरिक सजावट से भव्य रुप दिया गया। इस अवसर पर ब्यावरा नगर सहित आसपास के गांव, कस्बों और जिले के दूर-दराज क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्वालु दर्शन के लिए पहुंचे। एकादशी पर्व पर कई गांवों से भव्य निशान यात्राएं निकाली गई, जिसमें ढ़ोल-नगाड़ों व भक्तिमय संगीत की धुन पर झूमते हुए श्रद्वालु बाबा श्याम के दरबार में पहुंचे और निशान अर्पित किए।

शहर की पिंजारा गली स्थित काली माता मंदिर से निकली विशाल निशान यात्रा विशेष आर्कषण का केन्द्र रही, जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। शहर ब्यावरा थाना द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। नगर सुरक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने भीड़ नियंत्रण और सुचारु दर्शन व्यवस्था को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। हाइवे पर भारी वाहनों को वैकल्पिक वन-वे मार्ग से निकाला गया, जिससे मंदिर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। शास्त्रों के अनुसार षटतिला एकादशी पर तिल का छह प्रकार से उपयोग करने का विधान है। तिल भगवान विष्णू को अत्यंत प्रिय है, इसके उपयोग से दरिद्रता का नाश, पापांे का क्षय तथा सुख-समृद्वि की प्राप्ति होती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story