अनूपपुर: भूमि अधिग्रहण के बदले एसईसीएल में आठ को मिली नौकरी, मंत्री जायसवाल ने दिये नियुक्ति पत्र

अनूपपुर: भूमि अधिग्रहण के बदले एसईसीएल में आठ को मिली नौकरी, मंत्री जायसवाल ने दिये नियुक्ति पत्र
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: भूमि अधिग्रहण के बदले एसईसीएल में आठ को मिली नौकरी, मंत्री जायसवाल ने दिये नियुक्ति पत्र


अनूपपुर, 15 जून (हि.स.)। जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत निमहा में भूमि अधिग्रहण के बदले भू-विस्थापित योजना के तहत आठ पात्र लोगों को एसईसीएल में नौकरी प्राप्त हुई है। कुटीर एवं ग्रामेाद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने शनिवार को उन्हें नियुक्ति पत्र का वितरण किया। जिसमें ओमवती प्रजापति, रामखेलावन, रमेश सिंह, तीरथ प्रसाद त्रिपाठी, संपत लाल, दयाचंद दास, ललन दास एवं जितेंद्र कुमार मिश्रा के नाम शामिल हैं।

इस दौरान राज्य मंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने पर ग्राम में माह के सभी आठ हितग्राहियों को नौकरी मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में राज्य मंत्री का स्वागत साल एवं श्रीफल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीसीएल जमुना कोतमा एरिया के जनरल मैनेजर एचएस मदान, उप क्षेत्रीय प्रबंधन विपिन कुमार सहित अन्य एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story