इंदौर में आठ माह के बच्चे का अपहरण, उठाकर ले जाने वाली महिला गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर में आठ माह के बच्चे का अपहरण, उठाकर ले जाने वाली महिला गिरफ्तार


इंदौर, 17 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हीरानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी नगर में गुरुवार सुबह एक आठ माह के बच्चे के अपरहण का मामला सामने आया है। यहां रहने वाले संतोष सेन के घर से एक महिला उनके बेटे नकुल को उठाकर ले गई थी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। हालांकि चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने पीसी सेठी अस्पताल से बच्चे को बरामद कर अपहरण करने वाली महिला गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह गौरी नगर में रहने वाले संतोष सेन के आठ माह के बेटे नकुल को एक महिला उठाकर ले गई थी। बच्चा जब घर के बाहर नहीं दिखा तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं नजर आया। बच्चे के पिता संतोष सेन ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो एक अज्ञात महिला बच्चे को उठाकर ले जाती हुए नजर आई।

एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा ने बताया कि बच्चे की तलाश के लिए चार टीमें गठित की गई थी। सिटी हॉस्पिटल के पास से बच्चे को बरामद कर लिया गया है। बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है। मौके से एक महिला को हिरासत में लिया है। पकड़ी गई महिला को थाने ले जाया गया है, जहां उससे बारीकी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उसने बच्चे का अपहरण क्यों किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story