शहडोलः कोयले से भरी मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतरे
शहडोल, 14 सितंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में शनिवार शाम मालगाड़ी बेपटरी हो गई। बताया जा रहा है कि कोयला लोड करके बुढ़ार साइडिंग से जा रही मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। इस हादसे मे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम लगभग चार बजे बुढ़ार साइडिंग से कोयला लोड करने के बाद मालगाड़ी बुढ़ार की ओर जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही मालगाड़ी आगे बढ़ी, कुछ ही दूर बाद एक-एक करके आठ डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। जब गाड़ी आगे न बढ़ी तब चालक को अहसास हुआ।
दरअसल, रेल साइडिंग से रोजाना कई मालगाड़ियों में कोयला लोड कर रवाना किया जाता है। साइडिंग से मालगाड़ी निकलने के बाद जिस स्थान पर कांटा किया जाता है, वहां के रेल पटरियों की हालत भी खस्ताहाल स्थिति में है। पटरियों के नीचे लगी स्लीपर के पास की गिट्टी व मिट्टी का कटाव हो चुका है। लेकिन इसमें सुधार करने की जरूरत नहीं समझी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।