जलप्लावन के स्थाई समाधान के करेंगे प्रयासः मंत्री राकेश सिंह.

जलप्लावन के स्थाई समाधान के करेंगे प्रयासः मंत्री राकेश सिंह.
WhatsApp Channel Join Now
जलप्लावन के स्थाई समाधान के करेंगे प्रयासः मंत्री राकेश सिंह.


जलप्लावन के स्थाई समाधान के करेंगे प्रयासः मंत्री राकेश सिंह.


- भारी बारिश से लोक निर्माण मंत्री ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा

जबलपुर, 27 जून (हि.स.)। शहर में गुरुवार को लगभग आधे घण्टे हुई तेज बारिश से पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत गढ़ा वार्ड में गंगानगर एवं चंदन नगर कॉलोनी में सड़कों और लोगो के घरों में पानी भरने की खबर लगते ही प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मंत्री सिंह ने क्षेत्र के रहवासियों से भी चर्चा की, साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को पानी निकासी की व्यवस्था बनाने निर्देशित किया। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों को जल प्लावन की समस्या से स्थायी तौर पर मुक्ति दिलाने कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह गुरुवार को पश्चिम विधानसभा में वार्ड बैठकों के दौरान गढ़ा वार्ड में रामलीला मैदान स्थित सामुदायिक भवन में स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद शाम को इंदिरा गांधी वार्ड में पचमठा मंदिर में आयोजित बैठक में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश प्रारंभ हुई और मंत्री सिंह को जानकारी लगी कि गंगानगर और चंदन नगर कॉलोनी में क्में पानी भर गया है। सूचना मिलते ही मंत्री राकेश सिंह फौरन इन वहाँ पहुंच गए और देखा कि सड़को पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। वे खुद घुटनों तक भरे पानी में पैदल जलभराव की स्थिति का जायजा लेने निकल पड़े। साथ ही उन्होंने तुरंत नगर निगम के अधिकारियों को बुलाया और पानी निकासी का समाधान हेतु निर्देशित किया।

प्रशासन के पहुंचने के पूर्व मौके पर पहुंचे मंत्री राकेश सिंह ने जब स्थानीय नागरिकों से चर्चा की तो उन्हें बताया गया कि यह कई वर्षों से चली आ रही हर बारिश की समस्या है। मंत्री सिंह ने मौके पर पहुँचे नगर निगम के अधिकारियों को इस समस्या से लोगों को फौरन राहत दिलाने के निर्देश दिये, साथ ही स्थाई समाधान के लिए कार्ययोजना तैयार करने कहा।

राकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान भी उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जलप्लावन के दृष्टिगत बैठक की थी और उस बैठक का उद्देश्य यही था कि आचार संहिता समाप्त होने और वर्षा प्रारंभ होने में ज्यादा समय शेष नहीं रहेगा, इसीलिए पूर्व से ही जलप्लावन की समस्या का हल निकालना होगा। बहुत हद तक जिला प्रशासन और नगर निगम ने इसके लिए कार्य भी किया है, परंतु जिस क्षेत्र में पानी भरा है इसकी भौगोलिक स्थिति एक कटोरे की तरह है यह क्षेत्र आसपास के क्षेत्र से नीचे है और इस वजह से यहां चारों ओर से पानी आकर रुकता है।

उन्होंने कहा कि यह कई वर्षो से चली आ रही समस्या है, लेकिन इसका स्थाई समाधान हो इसके लिए हर जरूरी प्रयास किये जायेंगे। श्री सिंह उम्मीद व्यक्त की कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में इस तरह की समस्या का सामना नागरिकों को नही करना पड़ेगा।

दो घंटे गिरते पानी में सड़क पर रहे मंत्री सिंह

शहर में हुई भारी बारिश से गंगानगर क्षेत्र में पानी भरने की खबर लगते ही मौके पर पहुँचे लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह दो घंटे तक क्षेत्र में रहे। इस दौरान मंत्री सिंह घुटनों तक भरे पानी में पैदल भ्रमण करते क्षेत्र का जायजा लेते रहे। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी चर्चा की और उनकी इस समस्या को स्थायी रूप से हल करने का आश्वासन दिया।

मंत्री सिंह के गंगानगर पहुँचने की खबर मिलने पर नगर निगम के अधिकारी भी वहां पहुँच गये थे। जल प्लावन वाले क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान श्री पंकज दुबे, अभय सिंह ठाकुर, शैलेंद्र विश्वकर्मा, जीतू कटारे, दिलीप पटेल, अतुल चौरसिया, मोनू पटेल भी मंत्री श्री सिंह के साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story