डेंगू और मलेरिया नियंत्रण के लिये कारगर पहल करें: स्वास्थ्य मंत्री
भोपाल, 15 मार्च (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रमुराम चौधरी ने कहा कि डेंगू और मलेरिया पर नियंत्रण के लिये कारगर पहल कर जन-जागरूकता भी लाएं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी बुधवार को निवास कार्यालय से डेंगू एवं मलेरिया जन-जागरूकता रथ को रवाना कर रहे थे। उन्होंने प्रिवेंशन इज वेटर देन क्योर का संदेश भी दिया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि वर्षा ऋतु में डेंगू एवं मलेरिया फैलने की अधिक आशंका रहती है। इसके लिये जरूरी है कि जिन स्थानों पर डेंगू और मलेरिया के अधिक केसेस पाये जाते हैं, वहाँ जन-जागरूकता के साथ नागरिकों को मलेरिया से बचाव के उपाय बताये जाएं।
उन्होंने कहा कि भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया और डेंगू से बचाव के उपाय और जागरूक करने के लिये रथ रवाना किया जा रहा है। इस मौके पर राज्य नोडल अधिकारी मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. हिमांशु जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी, डॉ. एच.एस. कदम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।