मप्रः राज्यपाल से मिले भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी, नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौपी

मप्रः राज्यपाल से मिले भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी, नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौपी
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः राज्यपाल से मिले भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी, नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौपी


भोपाल, 5 दिसंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और भारत निर्वाचन आयोग के सचिव अमित कुमार ने मंगलवार को यहां राजभवन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की। दोनों अधिकारियों ने राज्यपाल पटेल को मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के नवनिर्वाचित विधायकों की अधिसूचना सौंपी।

राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल का आयोग के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया गया। पटेल को आयोग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल, भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव प्रफुल्ल अवस्थी, अधिकारी और पदाधिकारीगण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story