ग्वालियरः नवीन जिला न्यायालय भवन में ई-सेवा केन्द्र का हुआ शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now

ग्वालियर, 09 जून (हि.स.)। नवीन जिला न्यायालय परिसर में रविवार को ई-सेवा केन्द्र का शुभारंभ हुआ। उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायामूर्ति विवेक रूसिया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली और उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के न्यायमूर्ति एवं पोर्ट फोलियो जज ग्वालियर आनंद पाठक ने जिला न्यायालय परिसर में मौजूद रहकर ई-सेवा केन्द्र का भौतिक रूप से शुभारंभ किया।

इस अवसर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी सी गुप्ता, उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पवन पाठक, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर एके मिश्रा, विशेष न्यायाधीश प्रमोद कुमार सिंह, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी हितेंद्र द्विवेदी, आईटी सेक्शन प्रभारी जिला न्यायाधीश रवि झारोला सहित समस्त जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशीष दवंडे व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नितिन कुमार मुजाल्दा समेत मुख्यालय के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक हिना खान, अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष सरनाम सिंह, सचिव महेश गोयल व वरिष्ठ अधिवक्ता जय प्रकाश मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण, सिस्टम आफीसर पीयूष देशपांडे सहित समस्त सर्वर कर्मचारी, न्यायालय के कर्मचारी पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कर्मचारी सहित विभिन्न गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story