राजगढ़ःनलों से दूषित पानी निकलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी नपा टीम
राजगढ़,14 जनवरी (हि.स.)। ब्यावरा शहर के वार्ड क्रमांक 4 में बुधवार को नलों से मटमैला पानी निकला, जिससे रहवासियों में गुस्सा और भय का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही सीएमओ इकरार अहमद, जल शाखा उपयंत्री राहुल गुप्ता के साथ नपा टीम वार्ड में पहुंची और पाइपलाइन की जांच कर दूषित पानी की सप्लाई रोकी।
वार्ड वासियों का कहना है कि दूषित पानी के कारण बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है, इसके बारे में कई बार नगरपालिका में शिकायत की गई, लेकिन अब तक पाइपलाइन को दुरस्त नही किया गया है। बतादें कि शहर के 18 वार्डों में नगरपालिका द्वारा 93 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई गई है, जिससे लगभग 7320 नल कनेक्शन किए गए है। खास बात यह है कि लगभग 12 से 13 काॅलोनियों में नालियों में पाइपलाइन बिछी है।ऐसी स्थिति में पाइपलाइन लीकेज या क्षतिग्रस्त होने से दुषित पानी पाइपलाइन में मिल सकता है।
रहवासियों का कहना है कि शहर में कुशलपुरा डेम से 80 प्रतिशत और जलालपुरा बांध से 20 प्रतिशत घरों में जल की सप्लाई की जाती है। वर्तमान में दोनों बांधों में पर्याप्त पानी उपलब्ध है फिर भी पांच से छह दिन में नल आ रहे है, हालत यह है कि नलों से आधा घंटे से भी कम पानी सप्लाई किया जाता है, जिससे लोगों को जल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।
उपयंत्री नपा जल शाखा राहुल गुप्ता का कहना है नपा टीम द्वारा शहर में पाइपलाइन और पानी की जांच की जा रही है। वार्ड क्रमांक 4 में कुछ लोगों के द्वारा मटमैला पानी निकलने की शिकायत की गई है। पाइपलाइन क्षत्रिग्रस्त होने से गंदा पानी नलों से आया है। पाइपलाइन को दुरस्त कर साफ पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

