अनूपपुर: धनगवां के जंगल में डेरा जमाया तीन हाथी,रात में अचानक आ जाने का बना रहता डर

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: धनगवां के जंगल में डेरा जमाया तीन हाथी,रात में अचानक आ जाने का बना रहता डर


अनूपपुर: धनगवां के जंगल में डेरा जमाया तीन हाथी,रात में अचानक आ जाने का बना रहता डर


अनूपपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में तीन हाथियों का समूह एक माह से निरंतर जैतहरी के धनगवां बीट के जंगल में दिन-रात डेरा जमाये हुए हैं। जो देर रात अचानक जंगल से लगे गांव टोले में ग्रामीणों के खेत एवं घरों के पास पहुंचने से आसपास के लोग रात भर डरे,सहमे में रहते हैं। रविवार-सोमवार की रात्रि में कई किसानों के खेतों में लगी फसलो को अहार बनाया और सोमवार की सुबह पुन: जंगल चले गये।

एक माह से निरंतर तीन हाथियों का समूह जैतहरी के धनगवां बीट के जंगल जो ग्राम पंचायत क्योटार, पड़रिया एवं कुकुरगोडां के टोला/मोहल्ला जंगल से लगे में बसे है यह बड़ा जंगल है जहां तीनों हाथी डेरा जमाये हुए हैं। देर रात होने पर अचानक जंगल निकल कर ग्रामीणों के खेतों एवं घरों में आ जा रहे हैं गत रात्रि हाथियों द्वारा ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई गांव की गोढाटोला में दिनेश राठौर, विकास राठौर, कन्हैया राठौर के खेतों में लगी फसलों एवं सब्जियों को अपना आहार बनाया, वहीं चोई के भलुवान टोला घर में जंगल के किनारे बसे छंगू सिंह के घर में तोड़फोड़ की। हाथियों के समूह में एक छोटा हाथी को झंडीटोला जंगल से अकेला निकल कर चोई गांव के गोढाटोला में विकास राठौर के खेत में लगे गेहूं की फसल एवं पेड़ की टहानियो को तोड़ते खाया, जंगल की ओर भगाए जाने के प्रयास में दौड़ाता रहा है जो सुबह होते ही फिर से जंगल की ओर चला गया। सोमवार को तीनों हाथी धनगवां बीट के तुर्का डोंगरी जंगल में डेरा जमाये हुए हैं।

हाथियों के रात में जंगल से लगे गांव टोला/मोहल्ला में अचानक आ जाने से ग्रामीणों में डर एवं दहशत स्थिति बनी रहती है जिस कारण ग्रामीण रतजगा करने को बाध्य हैं। गस्ती दल पूरे समय हाथियों के विचरण की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को हाथियों से बचने के विभिन्न उपायों से अवगत करा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story