इंदौरः निरीक्षण के दौरान दवा फैक्ट्री से मिला बड़ी मात्रा में अफीम और मार्फिन का डेड स्टॉक

WhatsApp Channel Join Now

इन्दौर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। इंदौर जिले में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर नशे में दुरुपयोग की संभावना वाली औषधियों एवं सिंथेटिक ड्रग्स की रोकथाम के लिए इंडस्ट्रियल इकाइयों के लिए गठित दलों द्वारा लगातार सघन निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पोलो ग्राउण्ड स्थित साइनो फार्मा प्रायवेट लिमिटेड की जाँच की गई। जांच में लगभग 52 किलो अफीम और ढाई किलो से अधिक मार्फिन सल्फेट का डेड स्टॉक मिला, जिसे निस्तारण की कार्रवाई के निर्देश दिये गये।

मल्हारगंज एसडीएम निधि वर्मा ने बताया कि कलेक्टर आशीष ‍सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को पोलो ग्राउण्ड स्थित इंडस्ट्रियल इकाइयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पोलोग्राउण्ड स्थित साइनो फार्मा प्रायवेट लिमिटेड की जाँच में 52 किलो अफीम और ढाई किलो से अधिक मार्फिन पाउडर पाया गया। जिसका रजिस्टर से मिलान किया गया। मिलान में पाया गया कि मार्फिन सल्फेट का उपयोग 02 मई 2006 के पश्चात और अफीम का उपयोग 20 दिसम्बर 2008 के पश्चात नहीं किया गया। फर्म के पास आबकारी विभाग और औषधि निर्माण का वैध लाइसेंस है। अनुपयोगी उक्त पदार्थ के निस्तारण के लिए फर्म के संचालक को निर्देशित किया गया। उन्हें निर्देश दिए गए कि नार्कोटिक्स कमिश्नर से विधिवत अनुमति प्राप्त कर उक्त पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही करें और तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत प्रस्तुत करें। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर रोशनी वर्धमान के निर्देशन में भी दल द्वारा भी बिचौली हप्सी क्षेत्र में इंडस्ट्रियल इकाइयों का निरीक्षण किया गया।

सात औद्योगिक इकाइयों का आकस्मिक निरीक्षण

इसी तरह खुड़ैल क्षेत्र में एसडीएम गोपाल वर्मा के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक अलकेश यादव व प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मोनिका मालवीय व राजस्व विभाग के संयुक्त निरीक्षण दल द्वारा सात औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया। एसडीएम गोपाल वर्मा ने बताया कि जिन औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया गया उनमें मेसर्स आइका फार्मा जामनिया खुर्द, मेसर्स नूरानी होम्यो रिसर्च लैब ग्राम सनावदिया, मेसर्स एच के एंटरप्राइजेज बिआरजी इंडस्ट्रियल पार्क मालीखेड़ी, मेसर्स मेडविन फार्माटेक गजानंद इंडस्ट्रियल पार्क असरावद, मेसर्स हिमालय पेंट्स गजानंद इंडस्ट्रियल पार्क असरावद बुजुर्ग, मेसर्स रावत सॉप्स एंड केमिकल्स काजीपालसिया तथा मेसर्स कलिंगा केमप्लास्ट देवगुराड़िया इंदौर शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story